नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्ष पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सात महीनों से आंदोलनरत हैं। कोरोना मामले कम होने के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर तेज़ लगा है। इस बीच दिल्ली के गाजीपुर सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच टकराव की खबर आयी है.

खबर के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा समर्थक किसी नेता के स्वागत के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी बीच हंगामा शुरू हो गया। भारतीय किसान यूनियन ने भाजपा पर लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया। मामले में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाई-वे के बीच मंच के पास भारी संख्या में इकट्ठे होकर किसी नेता के स्वागत के बहाने ढोल बजाकर आंदोलन विरोधी नारे लगाए। भाकियू कार्यकर्ताओं के मना करने पर लाठी डंडों से हमला किया जिसमें किसान घायल हुए हैं ।

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि भाजपा अब आंदोलन को हिंसा से तोड़ना चाहती है जिसका उदाहरण आज की गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा है। सभी किसानों से अनुरोध है इनके बहकावे में ना आएं और अपने आंदोलन को बचाए रखें।

घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता काफी संख्या में गाजियाबाद एसएस पी दफ्तर पहुचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना हैं कि किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।