दिल्ली:
हिंदू राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पिछले मई से मणिपुर में हो रही सांप्रदायिक हिंसा पर अत्यधिक चिंता व्यक्त की है। पिछले शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक में आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने कहा, “मणिपुर में हिंसा की स्थिति बहुत चिंताजनक है। “इस पर सरकार को तत्काल ध्यान देना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच विश्वास की कमी को दूर करने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक लगातार संवाद कर रहे हैं और संघ को भरोसा है कि मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल हो जाएगी। जनजीवन सामान्य हो जाएगा।” “

मणिपुर हिंसा के अलावा सनातन विवाद पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग कहते हैं कि वे सनातन को नष्ट करना चाहते हैं, उन्हें पहले इस शब्द का अर्थ जानना चाहिए। सनातन धर्म का मतलब धर्म नहीं बल्कि सनातन सभ्यता है।” वहाँ एक आध्यात्मिक लोकतंत्र है।”

भारत बनाम इंडिया विवाद पर आरएसएस की प्रतिक्रिया पर मनमोहन वैद्य ने कहा, ”देश को ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ कहा जाना चाहिए क्योंकि भारत नाम देश के सभ्यतागत मूल्यों से जुड़ा है.”

उन्होंने कहा कि ‘भारत’ प्राचीन काल से ही देश का लोकप्रिय नाम रहा है. भारत दुनिया का एकमात्र देश है जिसके दो नाम हैं। इस कमी को दूर करने के लिए देश को प्राचीन काल से प्रचलित नाम से ही जाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद भारत धीरे-धीरे अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ दुनिया में उभरने लगा।

आरक्षण के विषय पर संघ का रुख स्पष्ट करते हुए वैद्य ने कहा, ”यह कड़वा सच है कि हमारे समाज ने सदियों से एससी और एसटी जातियों को सम्मान, सुविधाओं और शिक्षा से वंचित रखा है. इन्हें समाज की मुख्य धारा में एक साथ लाने के लिए संविधान समर्थित आरक्षण है और संघ संविधान प्रदत्त आरक्षण का पूर्ण समर्थन करता है। हालाँकि, आरक्षण की अन्य सभी माँगें राजनीतिक हैं।”