दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात के लिए बीजेपी और आरएसएस जिम्मेदार है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS-BJP देश में माहौल को खराब करने में लगी हुई हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश इस वक्त सांप्रदायिक दंगों से जूझ रहा है बकि कांग्रेस पार्टी देश के लोगों को जोड़ने का काम करती है। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही देश के लोगों को जोड़ने का काम करती है वहीँ आरएसएस और बीजेपी देश के लोगों को दंगे में धकेलना चाहती हैं।

गौरतलब है कि आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा,”उसे ( नूपुर शर्मा) धमकियों का सामना करना पड़ता है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है? जिस तरह से उसने देश भर में भावनाओं को भड़काया है, वह अकेले ही देश में जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार है, उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। राहुल गांधी वायनाड स्थित अपने ऑफिस को देखने पहुंचे, जहां 24 जून को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।