अबू धाबी: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में बेन स्टोक्स के सैकड़े की बदौलत राजस्थान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 18.2 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को पांचवीं गेंद पर ही क्विंटन डी कॉक (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी मुंबई को मजबूत स्थिति में ला दिया। ईशान किशन 37 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस गोपाल ने अपने तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव (40) और किरोन पोलार्ड (6) को आउट किया। इसी के साथ राजस्थान ने मैच में फिर से वापसी कर ली थी, लेकिन सौरभ तिवारी (34) ने हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए तेजतर्रार 64 रन जोड़कर मुंबई को विशाल स्कोर पर ला दिया।

इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। पंड्या ने अपनी इस पारी में कुल 21 गेंदें खेलीं, जिसमें 7 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने 2-2, जबकि कार्तिक त्यागी ने 1 विकेट झटका।

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान को महज 13 रन पर रॉबिन उथप्पा (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की, जिसके दम पर राजस्थान ने जीत दर्ज की।

बेन स्टोक्स ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। स्टोक्स ने 60 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 107, जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से जेम्स पैटिनसन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 40 रन देकर 2 शिकार किए।