राजनीति

भाजपा में जाकर बोले RPN,”देर आए, दुरुस्त आए”

टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता आरपीएन सिंह ने आज पार्टी का हाथ छोड़कर भाजपा का साथ पकड़ लिया है. कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह आज दिल्ली में औपचारिक रूप भाजपा के सदस्य बन गए हैं, इस दौरान उन्होंने कहा “देर आए, दुरुस्त आए”.

RPN सिंह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, और यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली.

इस मौके पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि 32 सालों तक मैं एक पार्टी में ईमानदारी, लगन और मेहनत से एक पार्टी में रहा, लेकिन जिस पार्टी में इतने सालों तक रहा, अब पार्टी वैसी नहीं रह गई और न ही उस पार्टी की वैसी सोच रह गई है. बहुत समय से तमाम लोग मुझसे कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी में आपको जाना चाहिए. बहुत समय तक मैंने सोचा, अंत में यही कह सकता हूं कि देर आए, दुरुस्त आए.

उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, मैं यूपी से आता हूं तो बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो योजनाएं यूपी में आई हैं, उस पर मुझे गर्व है. पूर्वांचल में जिन योजनाओं के लिए सपनों में सोचा जाता था, उसे हकीकत में डबल इंजन की सरकार ने संभव किया है. कानून-व्यवस्था भी यूपी में बहुत अच्छी हुई है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि छोटे से कार्यकर्ता के रूप में यूपी और देश के निर्माण में जो भी काम देंगे उसे पूरी निष्ठा से करूंगा.

सियासी गलियारों में आरपीएन सिंह का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हालाँकि कांग्रेस पार्टी कई बार विभिन्न मंचों में यह बात कह चुकी है कि जो जहाँ जाना चाहे जा सकता है क्योंकि पार्टी को बहादुर और निडर कार्यकर्ताओं और नेतों की ज़रुरत है.

पूर्वी यूपी के कुशीनगर से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह राहुल और प्रियंका के काफी नज़दीक थे और इसी लिए राज्य में उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं में से एक मन जाता था, सोमवार को जारी की गई पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम शामिल था.

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024