स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रैस कॉन्फ्रेंस में बात की. रोहित शर्मा ने कहा, देश के लिए वापस आना और खेलना हमेशा अच्छा होता है. खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट मैच को बाहर बैठकर देखना काफी मुश्किल होता है खासकर निर्णायक मैच को देखना लेकिन कई बार चीजें हमारे नियत्रंण में नहीं होती.

उमरान मलिक पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि वे हमारे प्लान में हैं. अब देखना होगा कि वे हमारे लिए क्या कर सकते हैं. आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. अपनी रिकवरी के बारे में रोहित ने बात करते हुए कहा कि अब अच्छा महसूस कर रहा हूं, तीन दिन पहले ट्रेनिंग शुरू की थी. अपने बारे में बात करते हुए आगे उन्होंने कहा कि अभी इसके बाद शरीर किस तरह से रिएक्ट करेगा कह नहीं सकता लेकिन फिलहाल पहला टी20 मैच खेलने का प्लान किया है. इंग्लैंड की टीम के बारे में भी कहा कि इनके खिलाफ हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है जिसके लिए हमारे खिलाड़ी तैयार हैं. इस सीरीज की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा फोकस टी20 वर्ल्डकप पर भी है धीरे धीरे हम आगे बढ़ रहे हैं.

कल शुरू होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए, अपनी बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा एकदम फिट नजर आ रहे हैं. कई गेंदों पर उन्होंने स्टैपआउट करके भी शॉट खेले. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्डकप में भी खेलने जा रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच अगर अभी तक के टी20 रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इंग्लैंड में खेले गए कुल 6 मैचों में से 4 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है जबकि 2 मैचों में टीम इंडिया जीत हासिल कर पाई है.