भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम इंडिया के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो गई। रोहित और विराट की टी20 टीम में वापसी एक साल से ज्यादा समय के बाद हुई है। रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी गई है। आखिरी बार ये दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। एक बार फिर से रोहित शर्मा भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

जून में टी20 2024 का आगाज होगा। इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान के साथ होने वाली ये सीरीज बेहद खास है। इस सीरीज में टीम इंडिया को अपनी विश्व कप तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। इस सीरीज के बाद विश्व कप 2024 के लिए टीम लगभग फाइनल होगी, कि आगे किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी।

वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी ये टी20 सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित-विराट को भी आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका है।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद अब फैंस का भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। पिछले एक साल से फैंस टी20 क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2023 में रोहित-विराट खेलते दिखे थे।

टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।