खेल

टी 20 से रोहित, विराट, राहुल बाहर: हार्दिक बने कप्तान, SL के खिलाफ टीम का एलान

भारतीय क्रिकेट बोर्डने मंगलवार देर रात श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम की कमान रोहित के हाथों में ही है लेकिन टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या को नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला लिया है और सू्र्यकुमार यादव को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टी20 टीम में नहीं हैं जबकि इन तीनों को वनडे टीम में चुना गया है.

टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में हार कर बाहर होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बीसीसीआई अब वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रहा है और टी20 टीम में से सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. रोहित चोट के कारण बांग्लादेश में नहीं खेले थे. वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं है लेकिन वनडे सीरीज में हैं. केएल राहुल भी टी20 सीरीज में नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोहली ने आराम मांगा है. बीसीसीआई ने टीम चयन को लेकर जो बयान जारी किया है उसमें टी20 में इन तीनों के न होने का कोई कारण नहीं बताया है.

वहीं सीमित ओवरों में लगातार फेल हो रहे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है. एक समय पंत ने टीम की कप्तानी और उप-कप्तानी दोनों की थी. लेकिन टी20 में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान तो वनडे में पंड्या को ये जिम्मेदारी दी गई है. पंता को लगातार फेल होने की सजा मिली है.

टी20 टीम देखी जाए तो विश्व कप के बाद जिस तरह की बातें सामने आईं थी कि बोर्ड अब युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलेगा, इस टीम में वैसा ही देखने को मिला है. शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी टीम में आए हैं. उनके अलावा युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी मौका मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम में चुने गए मुकेश कुमार को भी टी20 सीरीज में मौका मिला है.

कुछ समय पहले तक रोहित की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. गिल और इशान किशन के तौर पर टीम में रोहित के अलावा दो और सलामी बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है. वह बांग्लादेश दौरे पर नहीं खेले थे.

तीन जनवरी से श्रीलंकाई टीम दौरे की शुरुआत करेगी. पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच तीन जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच पांच जनवरी को पुणे में, तीसरा मैच सात जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में, तीसरा मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा।

टीमें
टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024