दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है, ऐसे में 7 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना वाला तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिये निर्णायक साबित हो सकती है।

इस बीच भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के बचे हुए 2 मैचों के लिये बुधवार को टीम से जुड़े।भारतीय टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज का स्वागत तालियों के साथ किया तो वहीं पर बीसीसीआई ने साल 2020 के आखिरी दिन अभ्यास में जुटे इस दिग्गज खिलाड़ी की तस्वीर शेयर कर आने वाले मैच में मिलने वाले रोमांच की झलक दिखाई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रोहित शर्मा की फील्डिंग प्रैक्टिस करते हुए दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह एक बार गेंद को हवा में उछलकर लपकते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे में डाइव मारते हुए कैच पकड़ रहे हैं।