भारत के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले में रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। रोहित सीरीज के पहले मुकाबले में शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच ठीक तालमेल नहीं बैठने के कारण रोहित शर्मा को अपने विकेट से हाथ धोना पड़ा था, इसके बाद रोहित दूसरे मुकाबले में भी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। इसको लेकर भारत के स्टार खिलाड़ी मुरली कार्तिक ने रोहित शर्मा पर ताना मारा है।

रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप होने के कारण मुरली कार्तिक ने रोहित पर ताना मारते हुए कहा कि वह एकमात्र कप्तान हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ इस कदर फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा 2-2 मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इसकी चिंता नहीं होगी। रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें कुछ खास प्रदर्शन करके दिखाना था, लेकिन वह लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। मुरली कार्तिक ने कहा कि रोहित शर्मा का टी20 में यह पांचवां गोल्डन डक है।

साल 2022 के अगस्त महीने में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा गोल्डन डक हुए थे। रोहित शर्मा टी20 में अभी तक कुल 12 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। इनमें से 6 ऐसे मुकाबले हैं, जिसमें रोहित खुद कप्तान थे। अब रोहित शर्मा से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच हैं, जो कप्तानी करते हुए 8 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। उम्मीद होगी कि अगले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा।