खेल

शायराना हुए रोहित, कुछ तो लोग कहेंगे

तौक़ीर सिद्दीकी

विराट कोहली वनडे टीम की कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को बनाने के विवाद के बीच नए कप्तान ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना। इस विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए रोहित ने कहा कि जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेलते हो, तो आप पर हमेशा बहुत दबाव होता है. जब आप खेलते हो तो हमेशा लोग कुछ न कुछ कहेंगे. कोई सकारात्मक बातें करेगा, कोई नकारात्मक बातें करेगा. लेकिन मेरे लिए बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के रूप में ये जरूरी है कि मैं अपने काम पर ध्यान दूं, न कि लोग जो कह रहे हैं उस पर क्योंकि आप उसे कंट्रोल नहीं कर सकते.”

रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को इसका एहसास है, टीम का हर खिलाड़ी इस बात को समझता है, कि जब हम हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलते हैं, तो बातें होती ही हैं. हमारे लिए ये जरूरी है कि हम अपने काम को समझें और ये काम है टीम के लिए मैच जीतना. जिस तरह के खेल के लिए हम जाने जाते हैं, वैसा खेलें. बाहर जो बातें होती हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं.”

रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, वो ज्यादा अहम हैं क्योंकि इससे ही टीम में बॉन्डिंग बनेगी और कोच राहुल द्रविड़ इसमें मदद करेंगे. रोहित ने कहा, “हमारे लिए अहम ये है कि हम एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं. मैं एक्स, वाई, जेड के बारे में क्या सोचता हूं, ये अहम है. हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं और इस तरह से हम ये रिश्ता बना पाएंगे. राहुल भाई भी इसमें हमारी मदद करेंगे.”

बता दें कि बीसीसीआई ने कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी और रोहित को कप्तान बना दिया. साथ ही जिस तरह से प्रेस रिलीज में कोहली को हटाने की वजह नहीं बताई गई, उस पर लोग लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं. अब पिछले कई दिनों से BCCI प्रमुख इस फैसले को सही साबित करने के लिए अजीबो गरीब तर्क दे रहे हैं. पहले उन्होंने कहा कि टी 20 कप्तानी छोड़ने से मना किया था, कोहली नहीं माने इसलिए ऐसा फैसला हुआ. फिर उनका बयान आया कि एक टीम में ज़्यादा कप्तान ठीक नहीं इसलिए अलग अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाये गए, तो फिर टेस्ट टीम में रोहित को उपकप्तान बनाने का क्या लॉजिक है. और विराट कोहली इतने सालों से सभी फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे थे तो तब इस तरह का विचार क्यों नहीं आया?

दरअसल कहानी कुछ और है, और अब अपने इस फैसले को सही साबित करने के लिए मनगढंत तर्क गढ़े जा रहे हैं. विराट कोहली से कप्तानी से हटाने और रोहित को बनाने के फैसले का कोई विरोध नहीं कर रहा है, विरोध है तो तरीके का. आप एक ऐसे खिलाडी को जिसने देश की, टीम की इतनी सेवा की हो , नाम रौशन किया हो, दुनिया की टीमों में टीम इंडिया को एक विशेष स्थान दिलाया हो, आप उसे फैसला लेने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम नहीं दे सकते। बहरहाल बोर्ड इज़ ऑलवेज राईट।

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024