भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया टेस्ट मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया। एक वनडे मैच में 100 ओवर होते हैं जबकि यह टेस्ट मैच ही 107 ओवर में खत्म हो गया। टेस्ट इतिहास का यह सबसे छोटा मुकाबला रहा है। न्यूलैंड्स की पिच को लेकर भी लोग कई सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा ने इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच को भी याद किया।

आपको बता दें कि फाइनल मैच की पिच पर कई सवाल उठ रहे थे। आईसीसी ने इस पिच को औसत से भी कम आंका था। हालांकि, उस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शतक लगाया था और अपनी टीम को छठी बार चैंपियन बनाया था। यही सवाल रोहित शर्मा ने उठाया है। उनका कहना है कि जिस पिच पर एक बल्लेबाज शतक लगा रहा है तो वो खराब कैसे हो सकती है।

रोहित शर्मा ने कहा,’मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को औसत से कम कैसे रेट किया जा सकता है। जिस पिच पर कोई बल्लेबाज शतक लगा रहा है तो वो पिच खराब कैसे हो सकती है?’ साथ ही केपटाउन की पिच को लेकर वो बोले कि मुझे ऐसी पिचों (केपटाउन जैसी पिच) पर खेलने से कोई दिक्कत नहीं है, मगर लोग भारत में आकर वहां की पिचों को लेकर अपना मुंह बंद रखें और कोई शिकायत ना करें।

केपटाउन टेस्ट में शानदार जीत को लेकर भी रोहित शर्मा बोले कि यह जीत शानदार रही। सेंचुरियन में मिली हार के दौरान हुई गलतियों से हमने सीखा। हमने शानदार वापसी की और खासतौर से गेंदबाजों ने सीखा। यहां कंडीशन्स आसान नहीं थीं लेकिन गेंदबाजों ने इनका भरपूर फायदा उठाया। पिछले कुछ सालों में हमने भारत के बाहर अच्छा क्रिकेट खेला है। पिछले 4-5 साल में हम एक अच्छी ट्रैवेलिंग टीम बन गए हैं। इस प्रदर्शन से हम पॉजिटिव चीजें लेंगे। हमें सीरीज जीतना चाहिए था लेकिन हमेशा सबकुछ नहीं मिल पाता है।