नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है. यह जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने दी है. दिल्ली सरकार के इस कदम से राजधानी में इलेक्ट्रिक कार, टूव्हीलर, थ्री व्हीलर चलाना सस्ता हो जाएगा. दिल्ली के परिवहन विभाग ने इस बारे में शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया. उसमें कहा गया है कि NCT-दिल्ली के उपराज्यपाल ने तुरंत प्रभाव से बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाला रोड टैक्स हटा दिया है.

गहलौत ने ट्वीट में कहा, ‘दिल्लीवासियों को बधाई! जैसा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई ईवी पॉलिसी की घोषणा करते हुए वादा किया था, दिल्ली सरकार ने बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है.’