लंदन: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं. ऋषभ पंत टीम के अन्य खिलाड़ियों की ही तरह पिछले कुछ दिनों से इंग्लैंड में ही छुट्टियां मना रहे थे, लेकिन अब वह इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ऋषभ लंदन में ही अपने रिश्तेदार के घर में आइसोलेशन में हैं और फिलहाल वह टीम के साथ गुरुवार को डरहम नहीं जाएंगे. जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत भी यूरो 2020 के मैच का मजा लेने लंदन के वेम्बली स्टेडियम गए थे. वैसे खबर तो यह भी है कि टीम इंडिया के एक नहीं दो खिलाड़ी पॉजिटिव हुव हैं मगर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

बीसीसीआई ने सिर्फ ऋषभ पंत के संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं, जिसके कई मामले यूनाइटेड किंगडम में बीते दिनों आए हैं. इस बीच बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि एक खिलाड़ी संक्रमित है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि ये खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आया.

भारतीय टीम गुरुवार को ही डरहम के लिए रवाना होगी, जहां वह टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू करेगी. यहां भारतीय टीम को 20 जुलाई से 22 जुलाई तक सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है. इसके बाद अगले कुछ दिन तक टीम यहीं अभ्यास करेगी और संभवतः कुछ इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में शुरू होगी.