रांचीः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड से डायरेक्टर के बंगला में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया.

कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया फैसला
रिम्स में कोरोना संक्रमण की वजह से एहतियातन यह कदम उठाया है. दरअसल, लालू के सेवादार कोरोना संक्रमित पाये गए थे. इसके अलावा लालू को इलाज के लिए जिस पेइंग वार्ड (paying ward) में रखा गया था. वहां नीचे के फ्लोर पर कोरोना संक्रमित पेशेंट के लिए कोविड वार्ड बनाया गया था.

पेइंग वार्ड से हटाने की थी सलाह
इसके चलते लालू प्रसाद यादव (laloo prasad yadav) पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा था. उनकी दो-दो बार कोरोना जांच करायी गई, दोनों बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश कुमार ने उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड से हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की सलाह दी थी.

केली बंगले में शिफ्ट में शिफ्ट हुए
डॉ उमेश कुमार की सलाह पर रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद यादव को शिफ्ट करने का एक प्रस्ताव प्रशासन को दिया था. जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव को आज रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर के खाली पडे़ केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया.