मेरठ: उत्तर प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है इस समय पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूने को तैयार है जिसको देखते हुए मोटरसाइकिल कंपनियों ने बिना पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है।

बता दे मेरठ के एक शोरूम के ऑनर अक्षय वर्मा ने इस स्कूटर को लांच किया, उन्होंने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी, उन्होंने बताया कि इस स्कूटर में इलेक्ट्रिकल इंजन लगाया गया एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर तक की दौड़ लगाएगा। इसकी कीमत मार्केट में ₹69000 रखी गई है।

इस स्कूटर की एक खूबी यह है कि स्कूटर में रिवर्स गेयर भी उपलब्ध है। इस स्कूटर को लेने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है क्योंकि यह पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर होगा जिसमें रिवर्स गेयर उपलब्ध होगा।