कारोबार

6 महीने के हाई लेवल पर पहुंची खुदरा मंहगाई

टीम इंस्टेंटखबर
देश में खुदरा महंगाई 6.01 फीसदी पर पहुंच गई है. यह छह माह में खुदरा महंगाई का सबसे उच्चतम स्तर है. खुदरा महंगाई के स्तर को फल और सब्जियों के दामों का असर माना जा रहा है. साथ ही कच्चे तेल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं और इस कारण भी मुद्रास्फीति पर असर देखा जा रहा है. खाद्य तेलों की महंगाई भी सरकार की चिंता बढ़ा रही है. इससे पहले दिसंबर में मुद्रास्फीति 5.59 फीसदी रही थी. जबकि नवंबर 2021 में यह 4.91 फीसदी थी. अगर जनवरी 2022 की खुदरा महंगाई की बात करें तो यह पिछले साल इसी अवधि से करीब दो फीसदी ज्यादा है. जनवरी 2021 में खुदरा महंगाई 4.06 प्रतिशत थी.

जनवरी 2022 से पहले महंगाई जुलाई 2021 में 6.60 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर थी. लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई थी. लेकिन सितंबर 2021 में 4.35 प्रतिशत तक नरम पड़ गई थी. हालांकि त्योहारी सीजन में आखिरी महीनों में इसने फिर तेजी पकड़ी और अब यह फिर से 6.01 फीसदी पर जा पहुंची है.

रिजर्व बैंक ने भी महंगाई के छह फीसदी के आसपास रहने का अनुमान लगाया था. खुदरा महंगाई दिसंबर 2021 में आरबीआई के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 5.59 प्रतिशत रहा था. आरबीआई ने महंगाई को 6 फीसदी का उच्चतम स्तर तय कर रखा है. हालांकि आरबीआई (RBI) गवर्नर ने कहा है कि अभी किसी भी प्रकार की घबराहट की जरूरत नहीं है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि अगर आप अक्टूबर के बाद महंगाई के ट्रेंड को देखें तो यह नीचे की ओर जाता है. यह कुछ सांख्यिकी कारणों बेस इफेक्ट आदि की वजहों से है. तीसरी तिमाही में ज्यादा मुद्रास्फीति का भी प्रभाव है. उधर, यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिका अगुवाई के साथ यूरोप और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका का कहना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इस वैश्विक तनाव के बीच क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. हालांकि भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

विश्लेषकों का कहना है कि महंगाई में इसी तरह बढ़ोतरी का दौर जारी रहता है तो रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की ओर रुख करना पड़ सकता है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) हर माह खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़े जारी करता है.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024