लेबनान के प्रधानमंत्री हस्सान दियाब ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, 4 अगस्त को बैरूत की बंदरगाह पर हुए धमाके के बाद से लेबनान की राजनीति में हर दिन कोई न कोई नई घटना हो रही है। अभी कुछ ही घंटे पहले लेबनान की न्याय मंत्री मैरी क्लाउड नजम ने बेरुत बंदरगाह में हुए विनाशकारी धमाके का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी कि अब स्वयं लेबनान के प्रधानमंत्री हस्सान दियाब ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने का एलान कर दिया है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने हस्सान दियाब के इस्तीफ़े की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार को लेबनानी प्रधानमंत्री ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इससे पहले लेबनानी मीडिया में यह बात कही जा रही थी कि हस्सान दियाब किसी भी समय अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं।