लखनऊ: रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी नई एसयूवी किगर (SUV Kiger) की कमर्शियल बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहले दिन ही किगर की 1100 यूनिट की डिलीवरी ग्राहकों को की गई है। जबकि लखनऊ मे कंपनी के डीलर पार्टनर एमजी चेरियट्स ने पहले दिन 15 यूनिट की डिलीवरी ग्राहकों को दी ।

रेनॉल्‍ट इंडिया के रीजनल मैनेजर मीमांसक रमन ने लखनऊ मे एसयूवी की डिलीवरी को हरी झंडी दिखाई और कहा कि आज (बुधवार), बिक्री की शुरुआत के पहले दिन पूरे देश में उपभोक्‍ताओं को 1100 किगर की डिलीवरी दी गई, जिसमे लखनऊ के सम्मानित ग्राहकों को भी 15 एसयूवी किगर की डिलीवरी की गयी । किगर के साथ रेनॉल्‍ट ने सफलतापूर्वक एक और नया उत्‍पाद भारतीय बाजार में पेश किया है।

किगर का आरएक्सई मॉडल इंट्रोडक्‍टरी प्राइस 5.45 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। किगर के एनर्जी मैनुअल ट्रांसमिशन आरएक्सएल मॉडल की कीमत 6.14 लाख रुपये है। इसके एएमटी वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रपये और टर्बो ट्रिम की कीमत 7.14 लाख रुपये है। अधिक फीचर वाले किगर के आरएक्सटी मॉडल की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6.60 लाख रुपये, एएमटी ट्रिम के लिए 7.05 लाख रुपये, टर्बो एमटी के लिए 7.60 लाख रुपये और सीवीटी मॉडल के लिए 8.60 लाख रुपये है।