राजनीति

‘‘अमर जवान ज्योति’ को हटाना अक्षम्य अपराध और शहीदों का अपमान है: प्रमोद तिवारी

टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार द्वारा ‘‘अमर जवान ज्योति’’ का स्थान बदलने पर गहरी पीड़ा व्यक्त की है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘‘अमर जवान ज्योति’’ देश की श्रद्धा, आदर और श्रृद्धांजलि की प्रतीक थी, उस ‘‘लौ’’ को उसके मूल स्थान से हटाना अत्यंत अक्षम्य अपराध है और अमर शहीदों की शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह वही सरकार कर सकती है जिसके नेताओं ने आजादी के आन्दोलन में महात्मा गाँधी के ‘‘अंग्रेज़ों भारत छोंड़ों आन्दोलन’’ का साथ देने की जगह अंग्रेज़ों की सेना में भर्ती होने के लिये पत्र लिखकर आह्वान किया था ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज इस मर्मान्तक पीड़ा को वे परिजन झेल रहे होंगे जिनके पिता, पुत्र, पति या भाई ने अपने प्राणों की आहुति देकर वर्ष 1971 की ‘‘विजय गाथा’’ अपने खून से लिखी थी । मेरे सहित देश के कई करोड़ देशवासियों की समझ में यह नहीं आ रहा होगा कि जिस पार्टी के प्रधानमंत्री अपने लिये 17 हजार करोड़ रुपये का विमान खरीद सकता है, जो अपने लिये कई करोड़ रुपये की कार खरीद सकता है, और जो लगभग 20 हजार करोड़ रुपये लगाकर नया संसद भवन (सेण्ट्रल विस्टा) के नाम पर अपना आवास और कार्यालय बनवा रहा है, क्या वह दो जगह शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित नहीं कर सकता ? जो मात्र कुछ हजार या एक लाख में हो सकता है ।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यदि 2 जगह दीप प्रज्ज्वलित होता तो वर्ष 1971 या उसके पहले जिन भारतीय जाॅबाॅजों ने अपने शौर्य को प्रदर्षित किया था उनके सम्मान में जलने वाली यह ‘‘अमर जवान ज्योति ’’ क्या करोड़ों भारतीयों को अनुपे्ररित नहीं करती ? यह ‘‘भारत माता’’ के अमर शहीदों की शहादत के सम्मान के विरुद्ध अक्षम्य अपराध है । अमर शहीदों के शहादत के सम्मान में चीजें जोड़ी जानी चाहिए- मिटाना नहीं चाहिए ।

श्री तिवारी ने कहा है कि देश की इस ‘‘अमर गौरव गाथा’’ के इतिहास को क्या इसलिये स्थान परिवर्तित कराया जा रहा है कि इतिहास में स्व. इन्दिरा गाँधी के साहसिक निर्णयों को कमतर पढ़ाया जाय ? और यह उस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हो रहा है जिसने गलवान घाटी और पैंगोंग झील पर बनने वाले नये पुल पर चुप्पी साध रखी है ।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अमर शहीदों का अपमान करने वालों के इस कदम की कड़े शब्दों में निन्दा करती है और अमर शहीदों की शहादत को ‘‘सैल्यूट’’ करते हुये तथा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये यह वायदा करती है कि जब भी केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आयेगी हम अमर शहीदों का सम्मान पुनः स्थापित करेंगे।

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024