खेल

RCB को मिली दूसरी जीत, DC की लगातार पांचवीं हार

बेंगलुरु:
बैंगलोर के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को 23 रनों से हरा दिया. उधर दिल्ली पांच मैच के बाद भी अभी तक पहली जीत के इंतज़ार में है.

सीजन की शानदार शुरुआत के बाद लगातार दो मैच हारने वाली बैंगलोर की गेंदबाजी लगातार सवालों के घेरे में थी। पिछले तीन मैचों में टीम ने पावरप्ले में दमदार शुरुआत की और कम से कम 3 विकेट लिए। हालांकि बाद के ओवरों में उसके गेंदबाज लय से भटकते नजर आए और टीम को दो हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पहले से पस्त दिल्ली के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने यह गलती नहीं दोहराई.

बैंगलोर का 174 रन का स्कोर बहुत बड़ा नहीं था लेकिन दिल्ली की पस्त बल्लेबाजी ने इसे और भी मुश्किल बना दिया। सीजन के पिछले चार मैचों की तरह इस बार भी पृथ्वी शॉ नाकाम रहे। इस बार वह रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए। बल्लेबाजी में नाकाम रहे अनुज रावत जबरदस्त फील्डिंग कर रन आउट हुए. दिल्ली की दिक्कत यहीं से शुरू हुई। मिचेल मार्श भी फेल रहे, वहीं यश धुल भी फेल रहे.

पावरप्ले में दिल्ली ने कप्तान वॉर्नर समेत 4 विकेट गंवाए। चौथा विकेट वॉर्नर का रहा, जिन्हें 26 साल के युवा तेज गेंदबाज विशाख विजयकुमार ने अपने आईपीएल करियर की चौथी गेंद पर आउट किया।

विशाख का जलवा यहीं से जारी रहा। रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी में आए विशाक ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 3 विकेट लिए. उन्होंने वॉर्नर के अलावा अक्षर पटेल और ललित यादव को भी ढेर किया. दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने लंबे समय तक अर्धशतक लगाया लेकिन यह काफी नहीं था. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए।

अगर बात करें बैंगलोर की पारी की तो टॉस हारकर फाफ डुप्लेसी की टीम उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखा सकी. बैंगलोर की पारी को दो हिस्सों में बांटा गया- पहले 10 ओवर, जिसमें खूब रन बने. अगले 10 ओवर जिसमें रनों का सूखा पड़ा. विराट कोहली ने की शुरुआत पहले ही ओवर में पूर्व कप्तान ने 2 बेहतरीन चौके जड़े. इसके बाद उनका बल्ला चलता रहा। फाफ डुप्लेसी हालांकि इस बार जल्दी आउट हो गए।

कोहली फिर भी जमे रहे और धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ाते रहे। 10वें ओवर में कोहली ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर ललित यादव का शिकार हो गए। यहां से बैंगलोर के रनों की रफ्तार नीचे आने लगी. ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ बड़े हिट लगाए लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया. 13वें से 14वें ओवर के बीच बैंगलोर ने लगातार 3 विकेट गंवाए जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गईं। प्रभाव खिलाड़ी के रूप में आए बैंगलोर के सबसे निराश बल्लेबाज अनुज रावत कोई बड़ा शॉट नहीं खेल सके। शाहबाज अहमद ने तेजी से 20 रन बनाए और टीम को 174 तक पहुंचाया।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024