लखनऊ:
शिवपाल यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवपाल यादव को भी ईडी ने नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह नोटिस किस मामले में किया गया है. लेकिन ईडी के इस एक्शन की टाइमिंग पर सवाल जरुर खड़े हो रहे हैं. क्योंकि मैनपुरी उपचुनाव के दौरान शिवपाल के अखिलेश खेमे में जाने के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था.

दरअसल शिवपाल यादव को लेकर सॉफ्ट रही बीजेपी और योगी सरकार उनके अखिलेश यादव से करीबी बढ़ते ही सख्त हो गई है. मैनपुरी उपचुनाव के दौरान सबसे पहले शिवपाल की जेड सिक्योरिटी को वापस लिया गया. वहीं इसके अगले ही दिन योगी सरकार ने सीबीआई को रिवर फ्रंट घोटाले में पूछताछ की मंजूरी दे दी.

मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच तल्खी बीजेपी के फायदेमंद हो सकती थी. लेकिन अंतिम समय में मुलायम कुनबा एक हो गया. शिवपाल खुले मंच से यह कहाकि बहू (डिंपल यादव) ने फोन पर उन्हें मनाया. बहू के मनाने पर वह वापस आए हैं. मैनपुरी में प्रचार के दौरान भी अखिलेश और शिवपाल एक साथ मंच पर दिखाई दिए. यही नहीं अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर तक छुए. ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश के साथ शिवपाल नजदीकी की वजह से उन्हें झटका दिया जा रहा है.