कारोबार

RBI तीन महीने के लिए बढ़ सकता है कर्ज पर मोरेटोरियम!

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी को काबू में करने के लिए लॉकडाउन दूसरी बार बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक कर्ज पर मोरेटोरियम की सुविधा और तीन महीने के लिए बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इससे लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले लोगों और इंडस्ट्री को काफी राहत मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार इंडियन बैंक्स एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने रिजर्व बैंक को मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया है और रिजर्व बैंक उस पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

गौरतलब है कि सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए यानी 17 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। हालांकि इस बार देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटते हुए हर जोन में आर्थिक गतिविधियों की छूट बढ़ाई गई है।

लॉकडाउन के चलते बहुत सी आर्थिक गतिविधियां अभी बंद ही रहने के आसार हैं। इस वजह से लोगों की आमदनी बंद रहने की आशंका है। बहुत से लोगों की नौकरियां भी जा रही हैं।

इसलिए होम लोन, ऑटो लोन आदि कर्ज लेने वाले व्यक्तियों को कर्ज लौटाने में परेशानी आ रही है। इसी तरह अनेक छोटी-बड़ी कंपनियों ने भी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कर्ज ले रखा है। इन कंपनियों में एक महीने से ज्यादा समय से काम नहीं हो रहा है। एक सरकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन परिस्थितियों में मोरेटोरियम तीन महीने के लिए बढ़ाना एक व्यावहारिक कदम होगा। इससे इस कठिन समय में कर्ज लेने वालों और बैंकों, दोनों को मदद मिलेगी।

पहले लॉकडाउन की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक ने 27 मार्च को कहा था कि बैंक और वित्तीय संस्थान कर्ज लेने वालों को तीन महीने तक मोरेटोरियम की सुविधा दे सकते हैं। यह सुविधा मार्च, अप्रैल और मई महीने के लिए है। होम लोन और ऑटो लोन जैसे व्यक्तिगत कर्ज लेने वालों को मोरेटोरियम के तहत तीन महीने तक ईएमआई नहीं चुकानी है। कंपनियों को उनके कर्ज पर ब्याज फिलहाल नहीं देने की छूट मिली है। रिजर्व बैंक ने कहा था कि इन तीन महीनों के दौरान अगर कोई कर्ज नहीं चुकाता है तो उस पर एनपीए के नियम लागू नहीं होंगे।

हालांकि ज्यादातर बैंकों ने यह प्रावधान किया है कि जो व्यक्ति या कंपनियां मोरेटोरियम की सुविधा लेंगी उन्हें मोरेटोरियम की अवधि खत्म होने के बाद ब्याज की पूरी रकम एक साथ चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा इस ब्याज की रकम पर भी ब्याज जोड़ा जा रहा है। ऐसी शिकायतें भी आई थीं कि कुछ बैंक ग्राहकों को मोरेटोरियम की सुविधा नहीं दे रहे हैं। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से कहा था कि वह अपने दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करे।

Share
Tags: rbi

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024