रावलपिंडी: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के चौथे दिन पाकिस्तान से मिले 370 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम (59 नाबाद) और रासी वैन डर डुसें (48 नाबाद) की पारियों की मदद से सिर्फ एक विकेट खोकर 127 रन बना लिए. साउथ अफ्रीका को ये मैच जीतने और सीरीज में 1-1 की बराबरी के लिए आखिरी दिन 243 रनों की जरूरत होगी और उसके पास 9 विकेट बाकी हैं.

इससे पहले पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के पहले शतक की मदद से दूसरी पारी में 298 रन बनाए. उनके अलावा पुछल्ले बल्लेबाज यासिर शाह (23) और नौमान अली ने भी 10वें नंबर पर आकर 45 रनों की अहम पारी खेली. इन पारियों की मदद से पाकिस्तान ने खराब स्थिति से उबरते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य रखा.

पाकिस्तान से मिले विशाल लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. टीम के अनुभवी ओपनर डीन एल्गर सिर्फ 17 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए. उस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर सिर्फ 33 रन था. यहां से मार्करम ने वैन डुसें के साथ मिलकर टीम को संभाला.

ओपनर मार्करम के लिए धीमी शुरुआत की और पहली 22 गेंदों तक तो अपना खाता भी नहीं खोला था. फिर मार्करम ने नौमान अली के एक ही ओवर में लगातार 2 चौके और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर रन बनाने की शुरुआत की.

मार्करम और वैन डुसें ने संभलकर खेलते हुए आखिरी सेशन में पाकिस्तान को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी. इस बीच दोनों ने बीच-बीच में कुछ आक्रामक शॉट लगाकर बाउंड्री भी बटोरी. मारक्रम ने सीरीज में दूसरी बार दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया.

इससे पहले रविवार सुबह पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 129 रनों से आगे खेलनी शुरू की. जल्द ही पाकिस्तान को सातवां झटका लगा और हसन अली (5) केशव महाराज का शिकार बन गए. इसके बाद रिजवान ने यासिर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 53 रनों की साझेदारी हुई. जॉर्ज लिंडा ने यासिर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

यहां से पाकिस्तान नौमान और रिजवान के बीच शानदार साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान ही रिजवान ने अपने करियर का पहला शतक जमाया. 28 साल के रिजवान का 13वें टेस्ट में ये पहला शतक है. नौमान के साथ मिलकर उन्होंने 97 रनों की साझेदारी की. कगिसो रबाडा ने नौमान और लिंडा ने शाहीन अफरीदी (4) को आउट कर पाकिस्तान को 298 रनों पर रोका. रिजवान 15 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद लौटे.