कार्यकर्ताओं की सफाई, पहचान न पाने के कारण हुई ऐसी गलती

लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के एक इलाके में गंदा पानी पीने से कई दर्जन लोग बीमार हो गए. अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और सपा ने राजनीति शुरू कर दी है. इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया मगर इस प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटना घटी जिसने समाजवादी पार्टी को शर्मिंदा कर दिया। दरअसल प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा.

इस धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्यकर्ताओं ने एक और वीडियो जारी कर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान वह पूर्व मंत्री को पहचान नहीं सके, जिसकी वजह से उनको धक्का देकर हटा दिया गया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और नगर आयुक्त को हटाने की मांग कर रहे थे. जब ये कार्यकर्ता गेट पर बैठकर नारेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा भी इस प्रदर्शन में पहुंचे. लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों ने यहां तक कह दिया कि समाजवादी पार्टी अब अपने लोगों का सम्मान नहीं करती. हालांकि इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो कार्यकर्ताओं ने रविदास मेहरोत्रा के साथ बैठकर एक वीडियो जारी किया और सफाई दी कि वह अपने वरिष्ठ नेता को पहचान नहीं सके. ऐसे में बीजेपी द्वारा लगातार वीडियो को वायरल कर समाजवादी पार्टी की छवि बिगाड़ी जा रही है, जो कि गलत है.