नई दिल्ली। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने अपने दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और विषम परिस्थितियों के बावजूद कंगारुओं को उनके घर पर हराने का काम किया। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत के लिये इस सीरीज में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम की खोज रहा। शास्त्री ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और कहा कि सभी युवा खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया लेकिन मोहम्मद सिराज इस दौरे पर भारतीय टीम की खोच साबित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 13 विकेट हासिल किये और डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इतना ही नहीं गाबा में खेले गये आखिरी मैच में सिराज ने अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी लिया।

शास्त्री ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा,’ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने काफी कुछ झेला, पिता को खोया और फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए। इसके बावजूद उन्होंने अपने खेल को प्रभावित नहीं होने दिया और टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।’