कोलंबो:
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जोड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह ने भारत के खिलाफ मैच में अपने कोटे के पूरे 10 ओवर नहीं फेंके और फिर बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे। अब यह संदिग्ध हो गया है कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं. दोनों गेंदबाज गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में निश्चित रूप से नहीं खेलेंगे. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो भी वर्ल्ड कप को देखते हुए इन दोनों को आराम दिया जा सकता है.

पाकिस्तान ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शाहनवाज दहानी और जमां खान को टीम में बुलाया है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह भी साफ कर दिया है कि रऊफ और नसीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हैं और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

पीसीबी ने मीडिया बयान जारी कर कहा, “अगले महीने होने वाले विश्व कप को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है. हारिस और नसीम हमारी मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.”

रऊफ को पेट के दाहिने हिस्से में दर्द की शिकायत थी, जिसके कारण वह सोमवार को मैदान पर नहीं उतरे. दाएं कंधे की चोट के कारण नसीम को अपना आखिरी ओवर बीच में ही छोड़ना पड़ा. इस मैच के दौरान टीम के तीसरे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इलाज के लिए एक बार मैदान से बाहर गए थे.