लखनऊ: बुनकरों, दस्तकारों और सर्वहारा समाज को राजनैतिक भागेदारी दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी ने आज कांग्रेस पार्टी में विलय होने का फैसला किया। दोनों पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव में भागीदारी को लेकर समझौता हुआ.

राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी एवम ऑल इण्डिया मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अकरम अन्सारी अपने पदाधिकारियों के साथ आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और इस विलय की औपचारिक रूप से घोषणा की। मो अकरम अन्सारी ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से विगत 10 जून को नेहरु भवन में वार्ता की गयी थी । वार्ता के समय डॉक्टर अनीस अंसारी आई॰ए॰एस॰ ( रिटायर्ड) मौजूद थे । विचार विमर्श के बाद समझौते के अनुसार राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी का इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी मे विलय करने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर मो अकरम अन्सारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सत्ताधारी दलों की गलत नीतियों व संकीर्ण विचारधारा के कारण देश का किसान सड़कों पर अपने वजूद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है तो दूसरा सबसे बड़ा वर्ग बुनकर ,दस्तकार व सर्वहारा समाज बढ़ती महंगाई घटते रोज़गार के कारण अभूतपूर्व समस्याओं में घिर गया है भारत के इतिहास में कपड़े पर कभी भी कोई कर नहीं लगाया गया था लेकिन मौजूदा सरकार ने कपड़े पर भी टैक्स लगाकर जनता को अंग्रेज़ों के लगान वसूली जैसा एहसास करवाया बुनकरों के कपड़े के बाद सरकार की नज़र अब किसान की गाढ़ी कमाई पर लग चुकी है किसी भी भारतवासी ने ऐसा भारत नहीं चाहा था। हमारे बड़े बुजुर्गों ने जिसमे स्व. अलीहुसैन अब्दुल क़य्यूम अन्सारी , स्व. आसिम बिहारी, स्व.अमीन अन्सारी , स्व.आबिद अली अन्सारी, स्व.इस्तफ़ा हुसैन अन्सारी से लेकर स्व. ज़ियाउर रहमान अन्सारी ने बुनकरों पिछड़ों व सर्वहारा समाज के सम्मान रोज़गार शिक्षा सुरक्षा के लिए कांग्रेस के साथ कंधे से कन्धा मिलकर महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलते हुए मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है ।

अकरम अन्सारी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमपर विश्वास करते हुए बुनकरों दस्तकारों सर्वहारा समाज को राजनैतिक भागेदारी देने का विश्वास दिलाया है हम भी पार्टी आलाकमान के नेतृत्व में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले 6.5% वोटों में राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी विलय के साथ प्रदेश का 19% बुनकर दस्तकार सर्वहारा समाज को कांग्रेस के वोटों के साथ जोड़ कर उत्तर प्रदेश का राजनैतिक चेहरा बदल देंगे। आज देश का बुनकर दस्तकार सर्वहारा समाज एक बार फिर वही मान सम्मान हासिल करने के लिए एकजुट है।