भारत विकास परिषद् इंदिरा नगर शाखा ने किया राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ:
सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के संकल्प सूत्रों को आत्मसात करते हुए भारत विकास परिषद् इंदिरा नगर शाखा, लखनऊ अवध प्रान्त (उत्तर मध्य रीजन–2) ने आज 2 अक्तूबर को फैजाबाद रोड स्थित रजत कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट परिसर में लोकगीतों, हिंदी गीतों और संस्कृत गीतों की श्रृंखला सहित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के साथ हुआ, तत्पश्चात शाखा की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मिथिलेश सहगल ने भारत विकास परिषद् के बारे में जानकारी दी
समूह गान प्रतियोगिता की प्रांतीय संयोजिका श्रीमती रीना सक्सेना ने बताया कि समूह गान प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया टीमों का नाम नदियों के नाम पर रखा गया था प्रथम टीम गंगा से क्रमशः सिंधु, कृष्णा, नर्मदा, यमुना, गोदावरी, व्यास, गोमती और नवीं टीम सरयू।
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम रही रानी लक्ष्मी बाई स्कूल सी ब्लॉक इंदिरा नगर,
दूसरे स्थान पर रानी लक्ष्मी बाई सेक्टर 14 इंदिरा नगर और तीसरे स्थान पर अयोध्या सिंह मेमोरियल स्कूल चिनहट ।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के परिणाम बताने के लिए तीन जजों की टीम का गठन किया गया था इनमे डॉ पूनम श्रीवास्तव, संगीतज्ञ जो संगीत कला संस्थान लखनऊ की निदेशिका भी हैं, सरोज जी दूरदर्शन और आकाशवाणी कलाकार श्रीमती सरोज जी तथा डॉ अंजू भारती, भाषा विज्ञानी, संगीतज्ञ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के श्री बिपिन कांत, प्रमिल द्विवेदी, नीरू द्विवेदी, शाखा की सचिव श्रीमती सरिता शर्मा, जे बी खरे, सुधा सिंह, डॉ महेश गुप्ता अध्यक्ष इंदिरा नगर शाखा, श्री देवेन्द्र स्वरूप शुक्ल, श्रीमती पुष्पांजलि त्रिपाठी, श्रीमती रितु त्रिगुणायत, श्याम सुंदर तनेजा, श्री सत्य प्रकाश शर्मा , श्रीमती मिथिलेश सहगल, मदन लाल अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता,कंचन अग्रवाल प्रांतीय महिला अध्यक्ष,सहित अनेक प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।