कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कॉमेडियन के पीआरओ गरवित नारंग के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. तेज बुखार के कारण डॉक्टर्स ने यह कदम उठाया है. एक हफ्ते पहले ही राजू श्रीवास्तव को होश आया था. इसकी जानकारी उनके दोस्त सुनील पाल ने दी थी.

इससे पहले डॉक्टर्स ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग की तीन नस में से एक नस ब्लॉक है. जिसके ट्रीटमेंट के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही थी. इसके अलावा कॉमेडियन की मानसिक कंडीशन ठीक करने के लिये उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई जा रही थी. बिग बी के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग सुना कर उन्हें होश में लाने की कोशिश की जा रही थी. AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को भारी नुकसान पहुंचा था.

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ था और वह नीचे गिर गए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए. राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं और अब राजू श्रीवास्तव फिर से वेंटिलेटर पर चले गए हैं.