लखनऊ: लखनऊ के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण एवं खुर्रम नगर – सेक्टर 25 इन्दिरा नगर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया गया। विकास नगर मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन लखनऊ नगर और विशेष रूप से उत्तर एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिये बहुत हर्ष और उल्लास का दिन है। आज टेढ़ी पुलिया चौराहे पर 1830 मीटर लम्बे 4 लेनचौड़े और 5.5 मीटर ऊंचे फ्लाई ओवर का लोकार्पण हो रहा है जिसकी निर्माण लागत लगभग 88 करोड़ की है।

राजनाथ सिंह ने गडकरी से कुछ अन्य स्थानों पर भी फ्लाईओवर निर्माण के लिये अनुरोध किया जिससे यहां के भारी जाम की स्थिति से निजात पाया जा सके, राजनाथ सिंह ने कहा कि गडकरी जी द्वारा खुर्रम नगर चैराहे से लेकर इन्दिरा नगर सेक्टर 25 चौराहे तक 4 लेन लागत 180 करोड़ के फ्लाईओवर निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है जिसका आज शिलान्यास सम्पन्न हो रहा है इसके बन जाने से लम्बी दूरी वाला ट्रैफिक भी बहुत कम समय में निकल जायेगा इस सम्बन्ध में मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि 5 कि.मी. लम्बे कुकरैल फ्लाईओवर से तेज गति से आने वाला ट्रैफिक खुर्रम नगर चौराहे पर जाम में फस जाता है इससे मुक्ति हेतु खुर्रमनगर फ्लाईओवर से 2 क्लवर इण्टर चेंज लीफ कुकरैल फ्लाईओवर पर जोड़ दी जायें तो भविष्य की इस सेन्ट्रल ट्रैफिक आर्ट्री पर अनुमानित 01 लाख प्रतिदिन से अधिक वाहनों के आवागमन के समय की बचत और जाम तथा प्रदूषण से मुक्ति प्राप्त हो सकेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आभारी हूं केंद्रीय मंत्री गडकरी का और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जिन्होंने प्रदेश के विकास के लिए आज अपना समय दिया और लोकार्पण के कार्यक्रम उपस्थिति से प्रदेश की जनता को एक नया संदेश दिया है, इस अवसर पर विशेष रूप से गडकरी जी का अभिनंदन है और जो भी प्रस्ताव प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुत किया है उसको अवश्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। आज हम दावे के साथ कह सकते हैं कि हाईवे की संख्या और उसके किलोमीटर की संख्या मैं हम तेजी के साथ आगे बढ़े है और आपके द्वारा प्रस्तावित योजनाओं से उसे आगे और तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकार गोमती नदी के दोनों तटों का उपयोग करते हुए एक नए ग्रीन कॉरिडोर का कार्य और रक्षा मंत्री जी द्वारा रिंग रोड कार की स्वीकृति देते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया है जो कि लखनऊ की लाइफलाइन बनेगी और लखनऊ के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।