लखनऊ

जेल से रिहा हुए राजेश सचान, कहा- आंदोलनरत छात्रों की मांगे वाजिब हैं

टीम इंस्टेंटखबर
रेलवे में ग्रुप डी और नान टेक्निकल पापुलर केटेगरी परीक्षा को लेकर आंदोलित छात्रों पर सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई करते इस मामले में युवा मंच के संयोजक राजेश सचान समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 31 जनवरी को राजेश सचान की जेल से रिहाई हुई जिसके बाद आज उन्होंने इस पूरे मामले पर अपना एक बयान जारी किया जिसमें बहुत सी बातों को स्पष्ट किया.

अपने बयान की शुरुआत उन्होंने प्रयागराज के छात्रों के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा बल प्रयोग और मार पीट अपनी नाराज़गी से की, उन्होंने कहा कि छात्र आंदोलन की जो भी मांगें हैं वह वाजिब हैं और उन्हें सरकार को जरूर मानना चाहिए। रेलवे भर्ती में जो अनियमितता हुई, केन्द्र सरकार ने रेलवे में नौकरी के लिए जो विज्ञापन किया था उसके तद्नरूप यदि रेल भर्ती बोर्ड ने काम किया होता तो छात्रों का यह आंदोलन नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट का भी यह मानना है कि नौकरी के लिए दी गई विज्ञापन की शर्तों को बीच में नहीं बदला जा सकता है। सरकार को चाहिए कि कमेटी बनाकर मामले को और न उलझाए बल्कि विज्ञापन के नोटिफिकेशन के अनुसार काम करे। एनटीपीसी की सीबीटी-1 परीक्षा में पदों के सापेक्ष 20 गुना क्वालीफाई कर संशोधित रिजल्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाये और जैसे पहले रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा होती थी तद्नरूप शीघ्र परीक्षा कराकर भर्ती की प्रक्रिया यहां भी शुरू की जाये।

राजेश सचान ने कहा कि प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने मेरे बारे में जिस तरह से बयान जारी किया है उससे मुझे बेहद तकलीफ हुई है। लगभग 20 साल से मेरा जीवन सामाजिक सरोकार और राजनीतिक बदलाव के लिए समर्पित रहा है और आजीवन मैं उसके लिए समर्पित रहूंगा। मेरे बारें में जिस तरह से सनसनीखेज बयान प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने दिया, उससे यह लग रहा था कि मैं कोई अपराधी या आतंकी हूं। जहां तक मेरे राजनीतिक जीवन का प्रश्न है, मै प्रयागराज खासकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आइसा का कार्यकर्ता था, वहीं से मैंने एमए किया और अभी युवा मंच का संयोजक हूं। युवा मंच ने विगत चार महीनों तक प्रयागराज प्रशासन को सूचित करके पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर रोजगार आंदोलन को लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्वक चलाया है। विगत 25 जनवरी को मैने वर्चुअल मीटिंग करके एक प्रेस वक्तव्य जारी किया था और प्रधानमंत्री से अपील की थी कि रेलवे भर्ती में हो रही अनियमितता को दूर करने का कष्ट करें। हमने अपने वक्तव्य को प्रेस और मीडिया को भी जारी किया था। इसमें कहीं भी छात्रों को भड़काने और उकसाने की बात नहीं है कोई भी मेरे प्रेस वक्तव्य से इसकी तस्दीक़ कर सकता है।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी की शाम छोटा बघाड़ा की लाजों में जिस तरह छात्रों के साथ पुलिस ने मारपीट की, दरवाजे तोड़े, आतंक का वातावरण बनाया, उसका एक वीडियो मैंने युवा मंच के ट्विटर हैंडल से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ट्वीट कर घटना को संज्ञान में लेने और उचित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया। इसी ट्वीट को पीएमओ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व चुनाव आयोग को भी रिट्वीट किया। शायद यह पुलिस प्रशासन को बहुत नागवार लगा क्योंकि मेरी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी मुझसे इसी ट्वीट के बारे में पूछते रहे।

उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे राजनीतिक जीवन का प्रश्न है मैं आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) का सक्रिय कार्यकर्ता हूं और उसके मित्र संगठन स्वराज इंडिया की राज्य कमेटी का आमंत्रित सदस्य भी रहा हूं। जहां तक मेरी आय के स्रोत की बात है मैं एक पूर्णकालिक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और मेरी पत्नी सुनीता कर्नलगंज कोतवाली के बगल में सबद प्रकाशन चलाती हैं उसी से मेरे और उनके जीवन का खर्चा चलता है। जहां तक मेरे बैंक एकाउंट की बात है मेरे दो एकाउंट एक कानपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और दूसरा बैंक आफ बड़ौदा मेरे गृह जनपद कानपुर देहात में स्थित बैंको में है। जिसमें मेरे परिवार से दिया गया पैसा दर्ज है। मेरे जेल रहने के दौरान ही इसकी कापी प्रयागराज जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दे दी गई थी। मेरे आय के स्रोत पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अनावश्यक टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजेश सचान आगे कहा कि मेरे साथ नैनी जेल में बंद दो छात्र प्रदीप यादव और मुकेश यादव की रिहाई की मैं मांग करता हूं और रोजगार अधिकार आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में विश्वास करता हूँ। विगत 28 दिसम्बर को ईको गार्डन लखनऊ में हमने धरना देकर राज्य सरकार से यह मांग की थी कि वह प्रदेश में रिक्त पदों की तत्काल भर्ती करे और विपक्षी दलों से भी मांग की थी कि वे अपने घोषणा पत्र में रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने और रिक्त पदों पर भर्ती पर अपनी नीति स्पष्ट करें। युवा मंच रोजगार अधिकार आंदोलन के प्रति प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-युवाओं की उठ रही मांग के साथ अपने को एकताबद्ध करता है। हमारा आंदोलन निहायत शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक है और किसी भी तरह की हिंसा की इसमें जगह नहीं है।

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024