टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मामले को लेकर उद्धव सरकार को अल्टीमेटम देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अपनी बात पर कायम हैं. राज ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल यानी 4 मई को अगर आप लाउडस्पीकरों को अजान बजाते हुए सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं. तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की बाधा का एहसास होगा.

राज ठाकरे ने आगे कहा कि हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं. हम कोई दंगा नहीं चाहते, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे.

आखिरी में राज ठाकरे ने पत्र में लिखा- समाज के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिन लोगों ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने का फैसला लिया है, मैं उनका स्वागत करता हूं. जिन इलाकों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, उन इलाकों में किसी भी तरह की तकलीफ वहां के लोगों को ना हो, इस बात का ख्याल हिंदू भाइयों को रखने की जरूरत है.

बता दें, एक मई की औरंगाबाद में रैली में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा था कि मेरी जनसभाओं से सरकार बौखला गई है. इसके अलावा राज ठाकरे ने एक बार फिर अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि, 3 मई को ईद है, इसके बाद 4 मई को हम नहीं सुनेंगे, जहां-जहां लाउडस्पीकर्स लगे हुए हैं, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि औरंगाबाद के अलावा महाराष्ट्र के हर जिले में ऐसी ही रैलियां की जाएंगीं.