दिल्ली:
पूर्वोत्तर राज्य में आने वाले मिजोरम में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का एक पुल ढह गया, जिसमें दबने से 17 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री जोरथांग ने हादसे में मारे गये मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हादसा सैरांग इलाके में हुआ.

सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह पुल गिरा, उस वक्त यहां 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. हादसा आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. आइजोल मिजोरम की राजधानी है। निर्माणाधीन पुल के ढहने का अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि भारतीय रेलवे की योजना के तहत सभी राज्यों की राजधानियों को रेल से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. यह हादसा इसी योजना के तहत आइजोल के पास बन रहे पुल पर हुआ. सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है. दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।