टीम इंस्टेंटख़बर
देश की राजधानी दिल्ली में 9 साल की एक दलित मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या और फिर जबरन अंतिम संस्कार की घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था, जो केंद्र सरकार के अधीन है, सवाल उठाते हुए गृह मंत्री अमित शाह को याद दिलाया कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है.

राहुल गाँधी ने वेबसाइट इंस्टैंटखबर डॉट कॉम की ख़बर को पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा ” दलित की बेटी भी देश की बेटी है”.

गौरतलब है की यूपी के ‘हाथरस ’ में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी. वहीँ भी एक दलित किशोरी ऐसे जघन्य अपराध का शिकार हुई थी.

हाथरस की तरह दिल्ली की घटना को भी पहले दबाने की कोशिश की गयी मगर जब पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और मामला सोशल मीडिया में उछला तब जाकर पुलिस की नींद टूटी और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.