नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में लगे पोस्टर के मामले में अलग-अलग थानों में अब तक कुल 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसी बीच पीएम मोदी का घेराव करते हुए कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वही पोस्टर शेयर किये हैं, जिसको लेकर ये विवाद गहराता हुआ नजर आ रहा है.

पोस्टर को बनाया प्रोफाइल फोटो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे भी गिरफ्तार करो. वहीं प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को ही विवादित पोस्टर में तब्दील कर लिया है.

कांग्रेसियों ने चलाया अभियान
राहुल और प्रियंका के ट्वीट के बाद कांग्रेसियों ने इसे एक अभियान का रूप दे दिया है और सोशल मीडिया पर मेरे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया पोस्टर के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

धारा 188 के तहत केस दर्ज
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक जो एफआईआर दर्ज की हैं वो पब्लिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धारा 188 के तहत दर्ज की गई हैं.

वैक्सीन विदेश भेजने पर उठाये सवाल
दरअसल, गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं. जिन पर लिखा था कि ‘मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.’