राहुल गाँधी का अमित शाह पर शायराना ट्विटर वार

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने पूछा था कि क्या भारत सरकार इस बात का भरोसा दिला सकती है कि भारतीय जमीन पर एक भी चीनी सैनिक ने प्रवेश नहीं किया है। अब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने गालिब के एक शेर की पैरोडी के जरिये अमित शाह पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने लिखा है कि सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये खयाल अच्छा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार से जुड़ी डिजि​टल रैली के दौरान कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बाद पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो यह भारत है। गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने शायरी लिखी। उन्होंने लिखा सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये खयाल अच्छा है।