नई दिल्ली:
‘किसान आंदोलन’ के बीच कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने का फैसला किया है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर इसकी घोषणा की। कांग्रेस नेता के मुताबिक देश के हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन आयोग के अनुसार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी देने का फैसला किया। उन्होंने इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर किसानों को संबोधित करते हुए लिखा, “किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।”

गौरतलब है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए लगभग 200 किसान यूनियनों द्वारा आयोजित ‘दिल्ली चलो मार्च’ के बीच कांग्रेस नेता की गारंटी आई है।

बता दें कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का हिस्सा एक कार्यक्रम में बोलते हुए इसी तरह की गारंटी दी। खड़गे ने कहा था, “अगर कांग्रेस केंद्र में (लोकसभा चुनाव के बाद) सत्ता में आती है, तो वह किसानों के हित में एमएसपी की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करेगी। यह हमारी पहली गारंटी है।”