दिल्ली:
जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से बिष्णुपुर जा रहे थे तो रास्ते में पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोक लिया और आगे जाने से मना कर दिया. राहुल गांधी इंफाल से करीब 20 किमी ही आगे बढ़ पाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई का जमकर विरोध किया. बाद में राहुल गांधी इंफाल लौट आये. राहुल गांधी का आज से मणिपुर का दो दिवसीय दौरा है जिसमें उनकी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ-साथ कई नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मिलने की योजना है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।

राहुल गाँधी को रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में शांति और भाईचारे के प्रयास करना हर एक देशप्रेमी का कर्तव्य है। श्री राहुल गांधी जी मणिपुर के नागरिकों का दर्द साझा करने व शांति का संदेश फैलाने गए हैं। भाजपा सरकार को भी यही करना चाहिए। सरकार श्री राहुल गांधी जी को क्यों रोकना चाहती है?