दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद ट्वीट के जरिए पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।

आपको बता दें, केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने साल 2019 के मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के 24 घंटे बाद यानी आज राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।

अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि राहुल गांधी ने लगातार तथ्य के आधार पर खुलकर बोला है, उसी का परिणाम वे भुगत रहे हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राहुल गांधी निर्भीक होकर बोल रहे हैं, उन्होंने समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोला है। वो इसी का परिणाम भुगत रहे हैं। वो तो तथ्य पर बात करते हैं, फिर चाहे नोटबंदी पर रहे, चीन पर रहे या जीएसटी, उन्होंने लगातार सवाल उठाए हैं। इसी वजह से सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए ये सब कर रही है। राहुल विदेश जाते हैं, फर्जी राष्ट्रवाद के नाम पर उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।