नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। जो बाइडेन और कमला हैरिस की इस शानदार जीत पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बधाई दी है|

अपने ट्वीटर सन्देश में राहुल गाँधी ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने की बधाई देते हुए विशवास जताया कि वह अमरीका को यूनाइट रखेंगे और एक सही दिशा दिखाएंगे|

राहुल गाँधी ने अपने एक अन्य सन्देश में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर मुबारकबाद दी और कहा कि मुझे गर्व है कि एक ऐसी महिला अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही है जिसकी जड़ें भारत में हैं |