नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “किसानों की आय दोगुनी करने” से लेकर “काला धन वापस लाने” तक कई बातों को लेकर उनपर बेहद तीखा हमला किया है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर देश में युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने में फेल होने का भी आरोप लगाया है।

केरल के वायनाड से लोकसभा के सांसद राहुल गांधी ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एर पोस्ट में पीएम मोदी पर भारी तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी ‘नई गारंटियों’ से पहले ‘पुरानी गारंटियों’ का हिसाब करो।”

कांग्रेस नेता ने अपने सोशल पोस्ट में कहा, “हर साल 2 करोड़ नौकरियों की गारंटी झूठी। किसान की आय दोगुनी करने की गारंटी झूठी। काला धन वापस लाने की गारंटी झूठी। महंगाई कम करने की गारंटी झूठी। हर खाते में 15 लाख रुपये की गारंटी झूठी। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी झूठी। 100 स्मार्ट शहर बनाने की गारंटी झूठी। रुपये को मजबूत करने की गारंटी झूठी। चीन को लाल आंख दिखाने की गारंटी झूठी। न खाऊंगा, न खाने दूंगा की गारंटी झूठी।”

इसके साथ राहुल गांधी ने पीएम मोदी की कार्यशैली पर कुठाराघात करते हुए दावा किया, ”10 सालों से झूठे सपनों का बाइस्कोप लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री देश में ठगी का व्यापार कर रहे हैं।”

आरोपों की लंबी फेहरिश्त के बाद राहुल गांधी ने एक्स के लिए पोस्ट में आखिर में लिखा, ”भाजपा सरकार का मतलब है झूठ और अन्याय की गारंटी, कांग्रेस देश के सपनों के साथ न्याय करेगी।”

मालूम हो कि राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी पर यह हमला उस वक्त हुआ है, जब पंजाब के कुछ किसान यूनियनें मोदी सरकार को उनसे किए गए वादों की याद दिलाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च कर रही हैं। किसानों साल भर के किये आंदोलन के दौरान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाले कानून की मांग अब भी कर रहे हैं।