नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन के 34वें मैच में एक साथ दो रिकॉर्ड बने। इस मुकाबले के 14.4 ओवर में कगीसो रबाडा ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट झटकते ही एक साथ 2 रिकॉर्ड बना दिए।

रबाडा आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 27 मैच खेले, जबकि सुनील नरेन को यहां तक पहुंचने के लिए 32 मैच खेलने पड़े।

सबसे तेज 50 आईपीएल विकेट-

27 कगीसो रबाडा
32 सुनील नरेन
33 लसिथ मलिंगा
35 इमरान ताहिर
36 मिशेल मैक्क्लानघन
37 अमित मिश्रा

कगीसो रबाडा ने सबसे कम गेंदों में 50 आईपीएल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कगीसो ने 616वीं गेंद पर ये मुकाम हासिल किया, जबकि लसिथ मलिंगा (749 गेंद) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं।

50 आईपीएल विकेट हासिल करने के लिए सबसे कम गेंदे:
616 कगीसो रबाडा
749 लसिथ मलिंगा
760 सुनील नरेन
766 इमरान ताहिर
797 मोहित शर्मा