टीम इंस्टेंटखबर
फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमेनुअल मैकरॉन का मानना है कि रूस-यूक्रेन में अभी ”यूक्रेन में सबसे बुरा दौर अभी आना है”.

मैकरॉन की यह राय अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन से करीब 90 मिनिट की बातचीत के बाद आया.

फ्रांस के राष्‍ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि बातचीत के दौरान पुतिन ने पूरे देश पर कब्‍जे का इरादा जताया.

फ्रांसीसी नेता के एक वरिष्‍ठ सहयोगी ने रिपोर्टर्स के साथ बातचीत में अपना नाम गुप्‍त रखे जाने की शर्त पर कहा, ‘राष्‍ट्रपति (मैकरॉन)का आकलन यह है कि सबसे बुरा दौर अभी आना है. रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने उन्‍हें यह बताया है. ‘

इस सहयेागी ने कहा, ‘राष्‍ट्रपति पुतिन ने जो हमसे कहा उसमें कुछ भी नहीं है जो हमारे लिए आश्‍वस्‍त करने लायक हो. उन्‍होंने ऑपरेशन को जारी रखने की दृढ़ता दिखाई.’

इस शख्‍स ने कहा, ‘पुतिन, पूरे यू्क्रेन पर नियंत्रण स्‍थापित करना चाहते हैं. उनके (पुतिन के) शब्‍दों में कहें तो वे यूक्रेन को नेस्‍तनाबूत करने के वे अंत तक ऑपरेशन जारी रखेंगे. आप समझ सकते हैं कि यह शब्‍द किस हद तक सदमा पहुंचाने वाले और अस्‍वीकार्य हैं.’

बातचीत के दौरान मैकरॉन ने पुतिन से आम नागरिकों की मौतों को टालने और मानवीय मदद को इजाजत देने का भी आग्रह किया.

पुतिन ने कहा कि वे इसके पक्ष में हैं लेकिन उन्‍होंने कोई वादा नहीं किया. इस सहयोगी ने बताया कि पुतिन ने इस बात से इनकार किया कि रूसी सेना, यूक्रेन में नागरिक ढांचों को टारगेट कर रही है.