सैयद बाबर अशरफ और सैयद मोहम्मदी अहमद मियॉ की क़यादत में बरामद हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी

लखनऊ:
ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधन में चौक स्थित दरगाह हज़रत मख्दूम शाहमीना शाह से जुलूस-ए-मोहम्मदी मरहबा या मुस्तफा की सदाओं के साथ बड़ी ही शान व शौकत के साथ बरामद हुआ जिसमें शहर की लगभग 250 अंजुमनों ने शिरकत की अन्जमुन घोडे, बग्घी, विभिन्न प्रकार की झाकियों और झण्डे बैनरों, तख्तियो से पूरा महौल को खुशनुमा बना दिया। यह तमाम अन्जुमन लखनऊ शहर के विभिन्न मार्गो से खुले झण्डे बैनर के साथ दरगाह हज़रत मख्दूम शाहमीना पहुची। इस बार दरगाह मख्दुम शाहमीना में उलेमा मशाएक बोर्ड तथा दिगर कमेटियों की जानिब से लगंर का आयोजन किया गया।

जुलूस-ए-मोहम्मदी की सरपरस्ती एवं सदारत हज़रत सैयद अयूब अशरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन ने की। जुलूस-ए-मोहम्मदी का नेतृत्व मोहम्मदी मिशन कोषाध्यक्ष हज़रत सैयद याकूब अशरफ, यूथ अध्यक्ष हज़रत सैयद मोहम्मद अहमद मियॉ, यूथ संरक्षक हज़रत सैयद बाबर अशरफ, के साथ साथ शहर के तमाम ओलेमा एवं आईमाए मसाजिद ने की।

जुलूस-ए-मोहम्मदी लखनऊ शहर के मुख्तलीफ इलाके जैसे अकबर नगर, सदर, बालागंज, खदरा, आगामीर डेवड़ी आदि मार्गो से होता हुआ दरगाह हज़रत मख्दूम शाहमीना शाह में लगभग 2ः00 बजे पहुचा ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैयद अयूब अशरफ ने अपने अख्बारी ब्यान मे कहा कि मै जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी को दिल की गहराईयों से शुक्रीया अदा करता हूॅ कि मेरी सदारत और सरपरस्ती और सैयद बाबर अशरफ व सैयद मोहम्मद अहमद मियॉ की निगरानी में निकलने वाले जुलूस में जो प्रशासनिक व्यवस्था की है और जुलूस के संचालन व्यवस्था में जनाब कारी रोशन अली कादरी, इदरीस नूरी, मकसुद सिद्दीकी, मोहम्मद अयूब हशमती, मोहम्मद साईद, मोहम्मद अकराम रज़ा, मुबारक अली, कारी हशमतुल्लाह, उपाध्यक्ष शादबाज़ खान एडवोकेट वह काबिले तारिफ है और इन लोगों ने मेरी कमी का एहसास अवाम में होने नही दिया उसके बवाजुद जिस तरह से शहर मे लोगों ने मेरी कमी को महसूस करते हुए मेरी मौजुदगी का एहसास कराया उन सब के लिए मै दुआगो हूॅ।