नई दिल्लीः प्रियंका गांधी वाड्रा के असम में चुनाव प्रचार करने के बाद अब चुनाव वाले सभी राज्यों में उनकी चुनावी रैलियों की मांग बढ़ती जा रही है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगातार इस बात के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है कि प्रियंका को चुनाव वाले दूसरे राज्यों में भी प्रचार के लिए भेजा जाए।

नेता बना रहे हैं दबाव
केरल के प्रभारी महासचिव तारिक़ अनवर ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के नेता उन पर दबाव बना रहे हैं कि प्रियंका गाँधी को प्रचार के लिये बुलाया जाए। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा कि उन्होंने इस बाबत सोनिया गाँधी को पत्र भी लिखा है कि केरल में प्रियंका को चुनावी प्रचार के लिये भेजा जाये। तमिलनाडु के प्रभारी सचिव दिनेश गुंडूराव ने भी सोनिया को पत्र लिख कर ऐसी ही माँग उठाई है।

राहुल के बाद अब प्रियंका की बारी
पुडुचेरी के प्रभारी संजय दत्त की दलील थी कि हाल ही में राहुल दोनों जगह प्रचार कर चुके हैं अतः अब पार्टी कुछ अंतराल के बाद प्रियंका के प्रचार अभियान का कार्यक्रम सुनिश्चित करेगी।

बंगाल में भी डिमांड
बंगाल में भी प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन और और प्रभारी जितिन प्रसाद चाहते हैं कि कुछ चुनिंदा विधान सभा क्षेत्रों में प्रियंका चुनाव प्रचार करें। पार्टी सूत्रों के अनुसार बंगाल में चुनाव प्रचार के लिये राहुल गाँधी का चुनावी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है ,जिसे अगले कुछ दिनों में घोषित कर दिया जायेगा।