लखनऊ

प्रियंका वाड्रा का सत्याग्रह किसानों को न्याय दिलाने के लिए: नसीमुद्दीन

  • शहीद किसानों को दी कांग्रेस ने भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को लखीमपुर जाते समय सीतापुर में पुलिस हिरासत में रखना भाजपा सरकार की निर्ममता व क्रूरता को प्रदर्शित करता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सच बोलना, सवाल पूछना और किसी के दुख में खड़े होना मना है। ऐसा लगता है योगी सरकार की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है। भाजपा सरकार किसानों से नफरत करती है। प्रियंका गांधी न्याय व लोकतंत्र की रक्षा के लिये किसानों के साथ खड़ी होकर किसानों के लिये न्याय मांग रही है। कांग्रेस योगी सरकार की क्रूरता, निर्ममता से डरने वाली नहीं है।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्यारी सरकार का शासन है। इस सरकार में जुल्म चंपारण व जलियांवाला बाग की याद दिला रहा है। जिस तरह अंग्रेज़ों ने किसानों पर जुल्म किया था उसको यह सरकार दोहरा रही है, कांग्रेस अहिंसा के रास्ते पर चल रही है, प्रियंका गांधी ने सीतापुर पीएसी लाइन में जिस तरह सफाई कर सत्याग्रह किया है वह गांधी के देश की ताकत को प्रदर्शित करता है।

श्री सिद्दीकी ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस सरकार के जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई, चाहे वह सोनभद्र का उम्भा नरसंहार हो, हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के साथ वह आज किसानों के साथ हुए जुल्म ज्यादती और नरसंहार के विरूद्व पूरी तरीके से न्याय के लिए कटिबद्ध है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि यह सरकार के जुल्म की इंतहा है, जिस तरह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के घरों में नजरबंद किया गया।

पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा हमारी नेता के साथ जिस तरह पुलिस ने दुर्व्यवहार किया उसका जवाब कांग्रेस अहिंसक तरीके से देगी। उंन्होने कहा कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले नामजद दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ प्रियंका गांधी को शहीद किसान परिवारों के दुख में शामिल होने व घायलों से मिलने की योगी सरकार तत्काल अनुमति दे, अन्यथा असत्य के आग्रहियां के विरुद्ध प्रियंका जी के नेतृत्व में सत्याग्रह चलता रहेगा।

पूर्व मंत्री व काँग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह भाजपा की योगी सरकार ने घटना के तथ्यों को छिपाने व दबाने का प्रयास किया वह किसानों के प्रति भाजपा सरकार के घातक रवैये का उदाहरण है। उन्हांनें कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ताजनित अपराध से सब परेशान है। प्रियंका गांधी जी को हिरासत में लेने के विरुद्ध कांग्रेसजनों में बेहद आक्रोश है। किसानों की शहादत पर पूरे उत्तर प्रदेश में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले गए।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024