नई दिल्ली: सरकारी बांग्ला खाली कराये जाने के मोदी सरकार के नोटिस के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लखनऊ शिफ्ट होने की बातें चल रही हैं हैं। प्रियंका गाँधी वाड्रा चूँकि यूपी की इंचार्ज भी हैं इसलिए उनका ये कदम बेहद सधी हुई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

राजनीतिक दृष्टि से अहम्
पार्टी सूत्रों के अनुसार वह एक महीने के भीतर लखनऊ आ सकती हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रियंका का यूपी में दौरा कम हो गया था। ऐसे में लखनऊ शिफ्ट होना राजनीतिक दृष्टि से भी अहम है।

कल मिली थी नोटिस
केंद्र सरकार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से दिल्‍ली के लोधी एस्‍टेट वाला सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। उन्‍हें इसके लिए 1 अगस्‍त, 2020 तक की मोहलत दी गई है। शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है। पत्र में बंगला खाली कराने के पीछे एसपीजी सुरक्षा हटने को वजह बताया गया है।