टीम इंस्टेंटखबर
विपक्ष ने नोटबंदी के फैसले को लेकर सोमवार को एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ठीक पांच साल पहले 8 नवंबर, 2016 को देश को संबोधित करते हुए तब प्रचलन में रहे 500 और 1000 के नोट तत्काल बंद करने की घोषणा की थी।

अचानक किए गए इस ऐलान से कई लोगों को काफी परेशानी हुई थी और महीनों तक लोगों को अपने नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लाइनों में खड़ा रहना पड़ा था। एटीएम में भी कैश की कमी से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ी थी।

प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर एक बार फिर सवाल उठाया और पूछा, ‘अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?’

अगर नोटबंदी सफल थी तो

भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ?
कालाधन वापस क्यों नहीं आया?
अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई?
आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई?
महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?#DemonetisationDisaster