नई दिल्ली: पहलवान सागर हत्याकांड में फंसे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर बड़े एक्शन की तैयारी है. दिल्ली पुलिस सुशील कुमार पर मकोका लगा सकती है. बताया जा रहा है कि पुलिस सुशील कुमार पर मकोका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. मकोका की कार्रवाई संगठित अपराध करने वालों पर होती है. मकोका लगने के बाद सुशील कुमार को आसानी से जमानत नहीं मिल सकेगी.

मकोका कानून इतना सख्त है कि इसके लगने के बाद सुशील कुमार को आसानी से जमानत नहीं मिल सकेगी. मकोका के बाद उम्रकैद तक की सज़ा का प्रावधान है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के टॉप गैंगस्टर में शुमार काला जठेड़ी व नीरज बवाना के रिश्तों को लेकर सुशील कुमार की कुंडली खंगाला शुरू कर दिया है. आरोप है कि सुशील इन दोनों गैंगस्टर को लोगों की हैसियत और उनके कामकाज की जानकारी देता था.

पुलिस की माने तो सुशील की भूमिका पूर्व एमएलए रामवीर शौकीन की तरह थी, जो पर्दे के पीछे रहकर अपने गैंगस्टर भांजे नीरज बवाना के लिए काम कर रहा था. रामवीर शौकीन भी अभी जेल में है.